दवाइयों की जगह करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, अच्छे से होगी खून की सफाई

By: Ankur Thu, 04 May 2023 08:17:59

दवाइयों की जगह करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, अच्छे से होगी खून की सफाई

शरीर को बेहतर ढंग से चलाने के लिए रक्त की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। शरीर में खून का काम ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को फेफड़ों और शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंचाना है। शरीर के ठीक तरह से कार्य करने के लिए खून बहुत जरूरी होता है और यदि यह खून दूषित हो जाए तो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं जन्म लेने लगती हैं। खून में मौजूद गंदगी पदार्थ कई गंभीर रोगों को जन्म दे सकती हैं। यहां तक कि कई त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे कील-मुंहासे, फुंसी-फोड़े और एलर्जी जैसी समस्याएं खून में गंदगी के कारण ही होती हैं। इससे बचने के लिए कई लोग दवाइयों का सहारा लेने लगते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपको दवाइयाँ लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और खून की सफाई अच्छे से हो पाएगी। आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में:

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

नीम की पत्तियां

सुबह खाली पेट 4-5 नीम की पत्तियां चबाने से खून साफ साफ होता है। नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटी- इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

हल्दी

हल्दी में प्राकृतिक रूप से एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सिडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायक होता है। आप दूध या गुनगुने पानी में हल्दी मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। खून को साफ करने के लिए इस औषधि को काफी लाभदायक माना जाता है।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों को एंटीबायोटिक गुणों से युक्त माना जाता है। खून को साफ करने के लिए विशेषज्ञ इसे काफी उपयोगी औषधि के रूप में जानते हैं। खून में मौजूद विषात्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालकर खून को साफ करने में यह काफी फायदेमंद है। इसके लिए पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर उसका सेवन करने से लाभ मिलता है।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

ब्राह्मी

आयुर्वेद में ब्राह्मी को काफी लाभकारी औषधि के रूप में जाना जाता है। खून साफ करने के अलावा दिमाग को तेज बनाने में यह औषधि फायदेमंद हो सकती है। ब्राह्मी केे जूस में शहद मिलाकर पीने से लाभ मिलता है।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

सेब का सिरका

सेब का सिरका पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद मिलती है। खून साफ करने के लिए आप सुबह खाली पेट सेब के सिरके में आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पिएं। लेकिन अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

नींबू

नींबू का रस खून और पाचन मार्ग को साफ कर सकता है। ये एसिडिक होता है और पीएच लेवल में बदलाव ला सकता है। ये खून से विषाक्त पदार्थों को साफ करने में उपयोगी है। रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ साफ हो जाते हैं। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर नाश्ते से पहले पीएं।

natural blood purifiers,detoxifying foods,blood cleansing herbs,home remedies for detox,liver cleansing foods,kidney detoxification,blood purification diet,lymphatic system cleansing,holistic detox methods,blood detoxification tips

धनिया पत्ती

धनिया पत्ती का एक गुच्छा लें और उसे दो गिलास पानी में 10 मिनट तक उबालें। उबलने के बाद बचे हुए पानी को छान लें और स्टोर कर के फ्रिज में रख दें। आपको एक महीने तक इस पानी का सेवन करना है। आप चाहें तो सुबह खाली पेट भी इस पानी को पी सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# ब्रेन स्ट्रोक: दीर्घकालिक विकलांगता और मृत्यु दर का दूसरा सबसे बड़ा कारण

# गर्भावस्था के दौरान वजन का अधिक बढ़ना, माँ और बच्चा दोनों को हो सकते हैं ये नुकसान

# गर्मियों में बिगड़ने लगते हैं घुंघराले बालों के हालात, इन टिप्स के साथ रखें उनका ख्याल

# कैंसर की रोकथाम के लिए जरूरी हैं स्वस्थ जीवनशैली, आहार में शामिल करें ये सुपरफूड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com